Wednesday, May 26, 2010

पल दो पल हैं प्यार के - नुसरत और राहत कि आवाज में एक ही गीत, मगर दो अलग अंदाज

एक ही धुन पर बुने हुए यह दो गीत दो ना होते हुए भी दो हैं.. दोनों ही गानों में सिर्फ एक पैराग्राफ का अंतर है और सिर्फ आवाजों का.. वैसे यह मेरी अपनी राय है कि मुझे राहत कि आवाज ऐसी सुन कर कुछ निराशा हुई थी, उससे कुछ अधिक ही उम्मीद जो हम अक्सर लगा बैठते हैं.. आखिर लगाए भी क्यों ना, वह हमारी हर उम्मीद पर खरा जो उतरता है.. फिलहाल आप यह गीत सुने :
नुसरत कि आवाज में गाया हुआ यह गीत यहाँ सुने :

ऐसे जीवन प्यार सजाये
जैसे फूल से खुशबू आये
जाने!!
होती है जीत दिल हार के
दुनिया है सूनी बिन यार के
पल दो पल हैं प्यार के,
पल दो पल हैं प्यार के...

आँखों में छुपा हो कोई
साँसों में बसा हो कोई
जब तक जाँ है दिल से ना जाए
आंसू को छुपाने होंगे
वादे को निभाने होंगे
हो ना जुदाई, मौत भी आये

रहता है इन्तजार ही
गुलशन में एक बार ही
होते है लम्हे बहार के.
पल दो पल हैं प्यार के...

सोचे या ना सोचे कोई
चाहे या ना चाहे कोई
फूल फिजां में खिल नहीं सकते
बैरी है ज़माना यहाँ
सम्मा परवाना यहाँ
जल सकते हैं, मिल नहीं सकते

टूटे ना साथ यार का
दुनिया में नाम प्यार का
होता है तन मन वार के.
पल दो पल हैं प्यार के...

इश्क आग में कूद गया..
अक्ल बड़ी हैरान हुई,
जब बाजी ले गया प्यार..



राहत फतेह अली खान और हुमेरा चना का गाया हुआ यह गीत एक पाकिस्तानी सिनेमा "पल दो पल" नामक सिनेमा का है.. इसे यहाँ सुने :

ऐसे जीवन प्यार सजाये
जैसे फूल से खुशबू आये
जाने!!
होती है जीत दिल हार के
दुनिया है सूनी बिन यार के
पल दो पल हैं प्यार के,
पल दो पल हैं प्यार के...

जाने या ना जाने कोई
माने या ना माने कोई
दुःख-सुख मिल के साथ रहेंगे
देखे या ना देखे कोई
बोले या ना बोले कोई
हाथों में उसके हाथ रहेंगे

सपनो के पीछे भाग के
रातों को जाग जाग के
कटते हैं दिन इन्तजार के.
पल दो पल हैं प्यार के...

सोचे या ना सोचे कोई
चाहे या ना चाहे कोई
फूल फिजां में खिल नहीं सकते
बैरी है ज़माना यहाँ
सम्मा परवाना यहाँ
जल सकते हैं, मिल नहीं सकते

टूटे ना साथ यार का
दुनिया में नाम प्यार का
होता है तन मन वार के.
पल दो पल हैं प्यार के...

4 comments:

  1. आज दिन में ये ही सुनते है... पर कुछ दिन पहले मैंने BBC पर


    सूना की गूगल इस तरह के ब्लॉग.. ब्लोक कर देता है.. कोपी राईट के चक्कर में.. तुम तो तकनीक के बेहतर जानकार हो... अगर हो तो कुछ और जुगाड कर लो..

    ReplyDelete
  2. aakhir post kar hi diye ye song..
    mast :)

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete