Friday, June 25, 2010

मधुबाला -ईटर्नल ब्यूटी..मेमरबल सॉंग..

आज कल पता नहीं क्यूँ हर सुबह मधुबाला के गाने लगा देता हूँ प्लेलिस्ट पे और विडियो भी यूट्यूब पे चलते ही रहता है अक्सर.वैसे भी हमें पुराने गाने सुनने की एक जबरदस्त बीमारी सी लग गयी है.ये दो गाने जो मैं यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ वो मेरे सबसे फेवरिट गानों में से आते हैं.

पहला  गाना है फिल्म काला-पानी से,  
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ न..



दूसरा गाना है फिल्म हावड़ा ब्रिज से..वैसे तो इस फिल्म के सारे गाने मुझे पसंद है..खास कर के वो गाना कौन भूल सकता है "आइये मेहरबान.." लेकिन आज मैं इसी फिल्म का एक दूसरा गीत पोस्ट कर रहा हूँ जो मुझे बेहद अच्छा लगता है..

देख के तेरी नज़र

6 comments:

  1. लाजवाब प्रस्तुति धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. i jst love that song achha jie main haari.. osum !!

    ReplyDelete
  3. अच्छा जी मैं हारी......
    हा हा हा
    जब भी सुना है मुस्कान चेहरे पर तैर गयी है.

    ReplyDelete
  4. Bahut dino bad aapki vajas se ek bahut pyara geet sunane ko mil gaya.....Regards

    The Lines Tells The Story of Life....Discover Yourself

    ReplyDelete
  5. बढ़िया गीत है। पुराने गीतों की तो बात ही निराली है।
    अगर आपको ऐसे ही और भी दुर्लभ पुराने हिन्दी गीत सुनने हों तो हमारी महफिल में आईये।
    ॥दस्तक॥,
    गीतों की महफिल,
    तकनीकी दस्तक

    ReplyDelete
  6. इस प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete