Monday, July 12, 2010

एक दिन आप यूँ...

"हर किसी को लाईफ में एक बार प्यार करना चाहिए, प्यार इंसान को बहुत अच्छा बना देता है"
फिल्म - "प्यार तो होना ही था"

कितना सच है ना! प्यार ऐसा रंग भरता है की सब कुछ नया सा लगने लगता है. वही पुरानी बातें...पुराने लोग....सब इतने अच्छे लगने लगते हैं जैसे पहले कभी नहीं लगे. ऐसा ही एक गाना है, जिसमे इस एहसास को शब्दों और संगीत से इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कोई प्यार करने वाला और प्यार करने लगे और ना करने वाला भी किसी के ख्यालों में डूब जाए.

एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे.....फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे...मैंने सोचा ना था!



सभी प्यार करने वालों के लिए!!!

5 comments:

  1. अरे वाह, मेरा पसंदीदा गाना वो भी विडियो के साथ । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  2. ये सही गाना सुनवा दिया.... सुन लिये बड़ा ध्यान से आँख मींच कर. :)

    ReplyDelete
  3. स्तुति जी आपने कईयों की दुखती रग बखूबी पकड़ी है. प्यार के बारे में कई लव-गुरु और पंडितों से सुन रखा है कि प्रेम दंश से ग्रसित व्यक्ति का नजरिया बदल जाता है. वस्तुओं को देखने और महसूस करने के तरीके में परिवर्तन हो जाता है आदि इत्यादि..
    यह गाना ऐसों के लिए ही बनाया गया लगता है. द्वितीय stanza की अंत की पंक्तियाँ वशीभूत करने वालीं हैं..
    "एक दिन इस तरह होश खो जायेंगे,
    पास आये तो मधहोश हो जायेंगे,
    हमने सोचा न था.."
    अच्छा लगा इस गाने को इतने दिनों बाद सुन के..शुक्रिया..

    ReplyDelete
  4. तो तुम भी शुरू कर दी पोस्टिंग यहाँ पर...गुड :) हमको लग रहा था की पिछला वाला पोस्ट प्रशान्त ने डाला है..अभी देखें ,
    चलो मस्त है ये गीत भी...
    और सबसे अच्छी बात, म्यूजिक डायरेक्टर हैं "जतिन-ललित" :) :)

    ReplyDelete