Tuesday, July 13, 2010

करोगे याद तो हर बात याद आएगी

करोगे याद तो हर बात याद आएगी
गुज़रते वक़्त की हर मौज ठहर जायेगी

ये चाँद बीते जमानों का आइना होगा
भटकते अब्र में चेहरा कोई बना होगा
उदास राह कोई दास्ता सुनाएगी
करोगे याद तो हर बात याद आएगी

बरसता भीगता मौसम धुवा धुवा होगा
पिघलती शम्मों पे दिल का मेरे गुमा होगा
हथेलियों की हीना याद कुछ दिलाएगी
करोगे याद तो हर बात याद आएगी

गली के मोड़ पे सुना सा कोई दरवाज़ा
तरसती आँखों से रास्ता किसी का देखेगा
उदास आँखों की नमी कुछ बताएगी
करोगे याद तो हर बात याद आएगी


ये  गाना मुझे बहुत पसंद है,  :) 


7 comments:

  1. ya alam bakarari ka purani yaad taaja kardi---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    ReplyDelete
  2. और भी बेहतर होता अगर इसमें गाने के बारे में दो शब्द और सारी जानकारी होती जैसे गायक कलाकार,गीतकार, संगीतकार आदि...

    ReplyDelete
  3. बहुत से गानों के डेटाबेस अन्यत्र भी उपलब्ध हैं नेट पर, मेरी राय है कि बजाय गाने की अन्य तकनीकी जानकारी दर्ज करने के, उस गाने के आँकड़ों का लिंक देना पर्याप्त होगा। या यदि कोई विजेट हो - जिससे अन्य वेबसाइट के अंश को अपनी पोस्ट के साथ दिखाया जा सके तो और बढ़िया।
    बहुत से गानों से जुड़ी कोई यादें होती हैं, वो भी ताज़ा हो जाती हैं गाने के साथ-साथ।
    अब आख़िर में वो बात - जो मैं कहने आया था। क्यूँ न ऐसा करें कि आप अपनी पसंद तो पेश करते ही रहें - श्रोताओं/ब्लॉग-भोक्ताओं से उनकी पसन्द भी पूछी जाए, और पेश करने के लिए भी - जो मौजूद हो या सुलभ हो आपके पास - वो ठीक, जो न हो - वो साझा करें सब? मेरा इरादा कोई टॉरेण्ट जैसी चीज़ सुझाने का नहीं है - सिर्फ़ आपसी जोड़ को और मज़बूत करने के लिए है ये आइडिया।

    ReplyDelete
  4. हिमांशु जी का समर्थन करते हैं.
    और हाँ...ये चान बीते ज़माने का आइना होगा. :-)

    ReplyDelete
  5. ये चाँद बीते जमानों का आइना होगा
    जल्दी में गलत टीप दिए. ही ही ही

    ReplyDelete
  6. चला बिहारी ब्लॉगर बनने
    से सहमत

    ReplyDelete